VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – पिछले दो-तीन दिनों से उमड़-घुमड़ रहे बदरा आखिरकार शनिवार की देर रात से बरसने लगे। शनिवार की देर रात शुरू हुई जोरदार बारिश रविवार को भी जारी रही। मौसम विशेषज्ञ इसे प्री-मानसून की पहली बारिश बता रहे हैं। झमाझम बारिश से जहां लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिली। वहीं किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। यह बारिश किसानों के लिए संजीवनी से कम नही है। बारिश के बाद खेतो में धान सहित अन्य फसलों को काफी लाभ होगा। हलांकि बारिश से भिनगा नगरपालिका और इकौना नगर पंचायत में सहित ग्रामीण इलाकों में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली। शहर से लेकर गांव तक कि सड़कें नाले का रूप ले चुकी थीं। नालियां डंप होने से सड़कों पर पानी बहने से घण्टो लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। यही नही सड़क पर रेंगते वाहनो के हिलोरों से लोगो के घरों तक मे पानी जा पहुंचा।

