VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – पिपरमिंट तेल निकालने की टंकी लादने आये किसान की ट्रैक्टर ट्राली बैक करते समय रोड के बगल खाईं में पलटी , सवार गंभीर घायल। स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया सीएचसी मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत हरिहरपुर करनपुर निवासी किसान रामगोपाल वर्मा उम्र 50 वर्ष मल्हीपुर बैरियर के पास बाबागंज रोड पर थाना मल्हीपुर के करीब स्थित पिपरमिंट टंकी की दुकान पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर टंकी लादने पहुंचा था वहीं वह ट्रैक्टर ट्राली बैक करने लगा । बैक करते समय ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई। चालक रामगोपाल वर्मा नीचे दब गया स्थानीय लोगों की मदद से उसको बाहर निकाला गया जिसकी हालत बहुत गंभीर थी । लोगों के द्वारा उनको सीएचसी मल्हीपुर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गभीर हालत देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल बहराइच के लिए रिफर कर दिया। प्रात जानकारी के अनुसार बहराइच के डॉक्टरों ने घायल को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया

