VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों-पानीपत बाइपास पर गांव रामपुरा के पास दोपहर के समय एक विज्ञापन एजेंसी चलाने वाले से तीन बाइक सवार युवकों द्वारा लूट का प्रयास किया गया। एजेंसी संचालक पानीपत शहर थाना के पास निवासी संजय राणा ने बताया कि वह एक स्कूल में ऐड की पेमेंट उठाने के लिए आया हुआ था जब वह अपनी क्रेटा गाड़ी में सफीदों-पानीपत बाईपास पर स्थित रामपुरा के पास पहुंचा तो उन्होंने ब्रेकर को देखते ही अपनी गाड़ी का ब्रेक दबाया, ब्रेक दबाते ही प्लेटिना सीटी 100 बाइक रोककर खड़े तीनों युवकों में से एक युवक उसकी गाड़ी आगे ख्खड़ा हो गया और तभ्भी एक गाड़ी का बोनट थप-थपानें और एक युवक उसका गाड़ी का शीशा खुलवाने का प्रयास करने लगा, जिसके हाथ में जैसे ही उसने अवैध पिस्टल (देसी कट्टा) दिखाई दिया तो उन्होंने एकदम से गाड़ी की स्पीड देते हुए वहां से गाड़ी भाग ली और स्कूल संचालक से फोन करके संबंध थाना से सूचना देने की बात कही। तभी स्कूल संचालक द्वारा सीटी थाना प्रभारी के पास फोन किया गया। सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी देवीलाल व सीआईए टीम युवक की पहचान करने के लिए जुटी हुई है। इस मामले में जब सिटी थाना प्रभारी देवीलाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक मामले की कोई लिख्खित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाऐंंगी।
