VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – भाजपा द्वारा चलाए गए मास्क और सेनिटाईजर वितरण कार्यक्रम के तहत सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने सफीदों मंडी के वार्ड 12 के बूथ नम्ंबर 69 में डिग्गी मोहल्ला में मास्क व सेनिटाईजर वितरित किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरीश शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। बचन सिंह आर्य ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस महामारी में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। बहुत जरुरी तो ही घर से बाहर जाएं, मास्क को पहनते हुए अपने मुंह व नाक को ढक कर रखे और घर आते ही अपने हाथ सेनिटाईज करे तथा साबुन से अच्छी प्रकार हाथ धोएं। यह भी एहतियात बरतें कि किसी से हाथ ना मिलाएं औ ना ही गले मिलें। भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ जोड़कर नमस्कार या अभ्भिवादन करें या स्वीकार करें। इसी प्रकार के उपायों को अपनाकर ही स्वयं और दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा यह अभियान आगे आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर हरीश शर्मा, एडवोकेट कृष्णगोपाल मित्तल, रवि थनई, शिवचरण गर्ग, अखिल गुप्ता, ललित मित्तल, रामपाल चेची, तारा चंद भाटिया, डा. सुभाष थरेजा, ईश्वर बेनीवाल, अमित कंसल, मोहन विक्रम, सोनू, जैरी तुसामड, रोहित, प्रिंस, सुनील लडवाल, विशाल मदान, सक्षम भाटिया व गौरव भाटिया सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
