VS News India : – देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। दिल्ली से सटे हरियाणा में कोरोना बम फूटा है। एक दिन में 500 से अधिक केस सामने आए हैं
इसमें कई शहरों में एक दिन में कई केस सामने आने से हालात चिंताजनक हैं।
24 घंटे में गुरग्राम में 278, फरीदाबाद में 57, पंचकूला में 41, करनाल में 21 और हिसार में 24 केस सामने आए हैं। इसके अलावा पानीपत, अंबाला, कुरुक्षेत्र में भी एक दिन में एक साथ कई केस बढ़े। वहीं, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी कोरोना संक्रमित हो गए।
पानीपत में दो बच्चे, सात युवा सहित 15 संक्रमित
पानीपत में बुधवार को 15 मरीजों की रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई है। इनमें तीन और चार साल के दो बच्चे भी हैं। जून में अब तक 48 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं, 27 तो तीन दिनों में मिले हैं।
कुरुक्षेत्र में एक साथ मिले 16 केस
कुरुक्षेत्र में एक दिन में एक साथ 16 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। अब जिले में 35 एक्टिव केस हो गए हैं, इनमें से 32 कोरोना पाजिटिव मरीज होम आइसोलेट हैं और तीन मरीज अस्पताल में दाखिल हैं। जिले में महज पिछले पांच दिन में 29 कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं।
अंबाला में कोरोना के 14 केस पाजीटिव आए
अंबाला में कोरोना के 14 केस सामने आए हैं। अब जिला में कोरोना के कुल 45 केस एक्टिव हो गये हैं।
करनाल में पांव पसार रहा कोरोना, 21 नए मामले
कोरोना संक्रमण एक बार फिर पांव पसार रहा है। एक दिन में 21 नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी
बदलते मौसम में सेहत का रखें ख्याल
बीमार या संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से बचें। अगर जरूरी है तो मास्क और कोविड गाइडलाइन का पालन करें।
बाजारों में बिना मास्क घूमने वाले लोगों को भीड़ से बचने की अपील की गई है।
सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन करें।
अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। सैनिटाइजर से हाथों को सापु करें।
अनावश्यक यात्रा और भीड़ भरी जगहों में जाने से बचें।
अगर आपको में कोविड या फ्लू के लक्षण हैं तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
कोविड वैक्सीन बूस्टर की खुराक लें।
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
