VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – लंबे समय से मुद्दे की तलाश कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होने के लिए बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। सोनभद्र नरसंहार और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती की खबरों के बीच आज सपा कार्यकर्ताओं ने रज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार भिनगा को सौंपा है। सपा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र यादव की अगुवाई में दर्जनों सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार ने बदले की भावना से कोई कार्य किया तो हम सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा, मो. रमजान, मो. इबरान , धनंजय यादव , राम कुमार यादव , सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
