VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – ब्रिटिश हाई कमीशन के सहयोग से एक्सेन एड द्वारा संचालित स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी के रोकथाम हेतु जनपद श्रावस्ती में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत विकासखण्ड इकौना के प्राथमिक विद्यालय नत्थापुरवा से की गई। रैली निकालने से पूर्व एबीएसए भरत भूषण जायसवाल पुलिस विभाग से बाल कल्याण अधिकारी शिवकुमार के द्वारा फीता काटकर रैली की शुरुआत की गई। रैली में बच्चों के साथ अध्यापक भी शामिल हुए। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने नगर व आसपास के इलाके का भ्रमण कर जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद विद्यालय में बैठक कर एबीएसए द्वारा 6 से 14 वर्ष के समस्त बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन व विद्यालय में उपस्थिति को ले कर अध्यापको को निर्देशित किया गया। बाल कल्याण अधिकारी शिवकुमार द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को डायल 100 हेल्पलाइन, 1098 हेल्पलाइन आदि सभी नम्बरो के उपयोग की जानकारी दी गयी।स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक तारिक अहमद के द्वारा मानव तस्करी व बाल श्रम को रोकने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक व अध्यापिका, ग्राम प्रधान महबूब अली, मोइन अहमद, पिरामल कारपोरेशन की ओर से मेहँदी एवं नई पहल की ओर से गुलिस्ता आरा, ओमकार यादव, नंद किशोर मौर्य, उत्तम कुमार चौधरी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।
