VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – शहर के हाट रोड स्थित स्टेट बैंक खाता से किसी अज्ञात द्वारा धोखाधड़ी करके 40000 रुपए निकालने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत शहर वासी वार्ड नंबर 6 निवासी बलविंद्र सिंह द्वारा पुलिस को दी गई। जिसमें शिकायतकर्ता बलविंद्र ने पुलिस को कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 21 जुलाई को उसकी पुत्री नवनीत कौर के स्टेट बैंक के खाते से धोखाधड़ी करके 40000 रुपए निकाल लिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू दी है।
