VS News India | Deepak Kumar | Safidon : – किसान यूनियन चंढूनी गरूप के जिला अध्यक्ष आजाद पालवा ने उचाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की आजाद पालवा ने बताया कि आने वाली 26 अगस्त को किसान आंदोलन को चलते हुए 9 महीने हो पूरे जाएंगे और इसी दिन हम उचाना कपास मंडी की अग्रवाल धर्मशाला में एक किसान विचार गोष्ठी का आयोजन करेंगे इस मीटिंग में किसान मजदूर व्यापारी , सभी जातियों व सभी धर्मों के लोग भाग लेंगे इसमें सभी अपने अपने विचार रखेंगे ताकि किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए आगामी रणनीति बनाई जाए
