VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – भाजपा युवा जिलाध्यक्ष प्रिंस मुद्गिल के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी प्रिंस मुद्गिल ने बताया कि वह अपने दोस्त अविनाश को सफीदों स्थित उसके निवास पर छोड़कर अपनी गाड़ी से घर पर आ रहा था। तभी रात को करीब पौने नौ बजे मेरे घर से कुछ दुरी पर उसके वार्ड नंबर के निवासी साहिल ने अपनी बाइक उसकी गाड़ी के सामने खड़ी कर दी। मैने जब इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ कहासुनी शुरू कर दी। उसी वक्त साहिल का पिता भी मौके पर आ गया और दोनों ने मेरे साथ थप्पड़-मुक्कों से मारना शुरू कर दिया। इस मामले में उसे काफी चोटें आई हैं। बड़ी मुश्किल से अपने फोन से अविनाश को फोन करके वहां बुलाया। अविनाश को मौके पर आता देखकर दोनों मुझे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। थाना प्रभारी महेंद्र के अनुसार शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
