VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – गांव हाट के पास स्थित दुग्ध की डेयरी पर चार युवकों द्वारा पिस्तौल की नोक पर नकदी लूट ले गए। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव परासोली (मुज्जफरनगर) निवासी सलमान ने कहा कि वह सफीदों उपमंडल के गांव हाट में भैसों की डेयरी चला रहा है। गत सांय करीब साढ़े 5 बजे वह गांव के साहिल व जयबीर डेयरी में हाजिर थे और भैसों को चारा डालकर दूध निकालने का काम कर रहे थे। उसी दौरान चार युवक डेयरी में अंदर आए और उनमें से 2 के हाथों में पिस्तौल व एक के हाथ में डंडा था। उन्होंने हम तीनों को पिस्तौल दिखाकर कहा कि ज्यादा शोर किया तो गोली मार देंगे।

उसके बाद उन्होंने हमारे ऊपर डंडों के वार करने शुरू कर दिए और कहा कि जो कुछ भी है निकाल दो। जिन्होंने उसकी जेब में करीब 15 हजार रुपए व जयबीर की जेब में 5000 रुपए जबरदस्ती से ले लिए। इसके साथ-साथ वे हमारे बैग में से 40,000 रुपए की नकद व सारे कागजात अपने साथ ले गए। जाते-जाते वे धमकी दे गए कि यहां से भाग जाओ। कल यहां दिखाई मत देना। सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। पहचान होने पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
