VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – खंड के बीडीपीओ कार्यालय में ब्लॉक समिति द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि राकेश शर्मा द्वारा की गई। इस दौरान एसडीएम मनदीप कुमार बतौर वरिष्ठ अतिथि उपस्थित रहें। सांसद रमेश कौशिक ने बीडीपीओ कार्यालय में 40 लाख रुपए की लागत के हाल व कमरा, गांव धर्मगढ़ में 18 लाख रुपए की लागत की रविदास चौपाल, गांव सिंघाना में 22 लाख रुपए की लागत से प्रजापत चौपाल, ऐचरा खुर्द में 25 लाख रुपए लागत की ब्राह्मण चौपाल, बड़ोद में 9 लाख रुपए से बनी आंगनबाड़ी व 8 लाख रुपए से बने शमशान घाट, गांव सरना खेडी के 9 लाख से बना मंदिर का गेट व 14 लाख रुपए से बना रास्ता व गांव ऐचरा कलां में 13 लाख रुपए से बने पशु अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में सामान रूप से विकास कार्य करवा रही है। प्रदेश में 28 करोड़ के नेशनल हाईवे तैयार किय जा चुके हैं और 12 करोड़ के नए नेशनल हाईवे बनने शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने ने बताया कि दो मुख्य नेशनल हाईवे हरियाणा से हो कर गुजरेंगें। जिनमें जयपुर से जम्मू हाईवे और दिल्ली से वाया पटियाला जाते हुए कटरा तक जाने वाला हाईवे शामिल है। आने वाले समय में क्षेत्र के हर गांव की सडक को चौड़ा करने, जींद सफीदों पानीपत रोड को फोर लेन करने व अन्य सांसद निधि के तहत आने वाले विकास कार्य किये जाऐंगे। सासंद ने कहा कि सरकार ने किसानों की सारी फसल एमएसपी पर खरीदी है और किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर, भाजपा वरिष्ठ नेताख्, मुख्य रूप से ब्लॉक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि राकेश शर्मा, नरेंद्र घणघस, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, जिला पार्षद अनिल ऐचरा, अखिल गुप्ता, कीमती शर्मा बड़ौद, बीडीपीओ नरेश, एसडीओ कृष्ण पाटिल आदि समेत सभी सरपंच व ब्लाक समिति सदस्य मौजूद रहें।
