VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- सफीदों: उपमंडल के गांव जयपुर के पास बुधवार देर सांय एक ट्रैक्टर के पीछे से ट्राली छुटने से सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के गांव बेरीखेड़ा निवासी 42 वर्षीय पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई । ट्रैक्टर के पीछे 2 ट्राली जुड़ी हुई थी। ऐसे में जब पवन बुधवार साय को अपने गांव की तरफ जा रहा था, तो जींद की तरफ से आ रहे एक ट्रेक्टर के पीछे दो टेलिया जुड़ी हुई थी। एकदम से दोनों ट्रेलिया ट्रैक्टर के पीछे से छूट गई और दूसरी साइड में आकर ट्रालियों ने बाइक सवार पवन को रौंद दिया।

जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई है। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों की नागरिक अस्पताल में रखवाया दिया है । जिसका सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
