VS News India | Virender Singh | Assandh : – लीगल लिट्रेसी प्रोग्राम जोकि भारत सरकार द्वारा असंध के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया । इसमें मैक्स इंटरनेशनल स्कूल से 10 विद्यार्थियों ने भी भाग लिया । 10 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थियों को वह स्थान मिला जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है ।
सक्षम गर्ग (निबंध लेखन) – प्रथम,
कसक (भाषण) – दूसरा, शुभदीप कौर (डिबेट) – दूसरा, अमानत (वाद – विवाद) – दूसरा, जिगरजीत (पेंटिंग) – दूसरा, अनामिका (कविता) – तीसरा, गुरुदेव
(स्लोगन राइटिंग) – तीसरा ।
इस शानदार उपलब्धि के लिए स्कूल के चेयरमैन श्री मुकेश बंसल, डायरेक्टर श्री कपिल गुप्ता और प्रिंसिपल पूनम पसरीचा जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और बताया कि ये उपलब्धि स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों के अथक परिश्रम का फल है।
