VS श्रावस्ती। डीएम सुश्री यशू रूस्तगी ने विकासखंड गिलौला के अंतर्गत काशी विश्वनाथ इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। सोमवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। उन्होंने सभी कमरों में जाकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया तथा नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होंने सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में जाकर मुआयना भी किया तथा व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न होने तक निरंतर सीसीटीवी का संचालन बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यहां पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्री कामरान अहमद सहायक अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद अपने सामने काफी सील कराएं।
