VS News India | Reporter – Sanju | Safidon: – पुलिस ने नगर की सब्जी मंडी से जुआ खेलते हुए 16 लोगों को काबू करके मौके से एक लाख 83 हजार 780 रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार रविवार रात को सफीदों पुलिस पुरानी अनाज मंडी के पास गश्त कर रहे थी कि उसे गुप्त सूचना मिली कि सफीदों सब्जी मंडी में एक दुकान के अंदर 15-16 व्यक्ति बैठकर ताश के द्वारा दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों से तुरंत सर्च वारंट प्राप्त किया। रेडिंग पार्टी तैयार करके पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकान के अंदर से रुपयों की चाल लगाने की आवाजें आ रही थी। शक पक्का होने पर जब पुलिस ने दुकान के अंदर रेड की तो पाया कि सभी आरोपी अपने-अपने हाथों में ताश के पत्ते व रुपए लिए हुए थे। पुलिस को देखकर आरोपियों ने ताश के पत्तों व रुपयों को आपस में मिला दिया और उठने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी विनोद निवासी नांगल खेड़ी पानीपत, अनवर निवासी न्यू रमेश नगर पानीपत, अंचल निवासी वधवा कालोनी पानीपत, सुरेंद्र निवासी विकास नगर पानीपत, अजय निवासी खटीक बस्ती पानीपत, इमामुद्दीन निवासी सेक्टर 11/12 पानीपत, दीपक निवासी धारीवाल चौंक पानीपत, हर्ष निवासी आर्य नगर पानीपत, सलामुद्दीन निवासी हाली कॉलोनी पानीपत, विशाल निवासी न्यू दीवान नगर पानीपत, तरुण निवासी इंसार बाजार पानीपत, सुरेंद्र कुमार निवासी अशोक नगर पानीपत, शंकर निवासी पुरेवाल कॉलोनी पानीपत, रोहित कुमार निवासी जवाहर नगर पानीपत, नरेंद्र निवासी गांव धड़ौली सफीदों व रिंकू निवासी वधवाराम कॉलोनी पानीपत को मौके से काबू करके उनसे ताश के पत्ते व एक लाख 83 हजार 780 रुपए भी बरामद किए है। पुलिस ने हवलदार राजबीर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
