वी एस न्यूज इंडिया | असंध | असंध से जींद जाने के लिए वाहन चालकों को मौत के मुह से गुजरना पड़ रहा है। अरडाना मोड़ से कुछ ही दूरी पर बन रही पुलिया ने कई लोगो की जान ली है। इसमें आने जाने वाले लोगो ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाया है। लोगो में ठेकेदार के खिलाफ भारी रोष है । देर रात आल्टो गाड़ी में सवार होकर जींद की और से असंध आ रहे चार लोग सीधे पुलिया से टकरा गए । जिसमे बताया जा रहा है कि 2 जवान युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। यदि आप इस रास्ते से जाते हैं तो सावधान रहियेगा |

