VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ व हरिगढ़ ग्राम पंचायत में सरपंचो की अगुवाई में कोरोना वायरस से बचाने के लिए मंगलवार को ग्रामीणों में नि:शुल्क मास्क वितरित कर व सप्रे करवाया गया । गांव बहादुरगढ़ के सुशील कुमार व हरिगढ़ सरपंच जितेंद्र लाबा ने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रमित वायरस है और ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। सावधानी और सतर्कता से ही इस भयंकर खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी ग्राम पंचायत पूर्ण रूप से इस महामारी से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ है। गांव में कोरोना की रोकथाम के लिए कल स्प्रे करवाया जाएगा।
