VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों: हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ने एससी वर्ग के कर्मचारियों की मांगों को लेकर खंड प्रधान रामकुमार कालसन की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता शर्मा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अध्यापकों ने मांग रखी कि एससी कर्मचारियों को प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए, विभाग में एससी केलगभग 35000 खाली पदों का बैकलॉग भरा जाए, एससी और बीसी छात्रों की वर्ष 2016 से पेंडिंग छात्रवृत्ति जारी की जाए, रोस्टर लागू किया जाए, अध्यापकों की ट्रांसफर को समयबद्ध किया जाए, मॉडल स्कूलों में फीस ना ली जाए, आउटसोर्सिंग और गेस्ट फैकल्टी में आरक्षण दिया जाए, मौलिक शिक्षा मुख्य अध्यापक से उच्च विद्यालयों में मुख्य अध्यापक के पदों पर पदोन्नति की जाए। इस मौके पर ईश्वर ग्रोवर, नरेश नरवाल, सतबीर रंगा, सतीश काकरान, जयभगवान मुंडे, दलबीर सिंह, रोहतास, फतेह सिंह, गुलाब सिंह, राममेहर, मुकेश, दलबीर, जितेंद्र, कर्मवीर व सतबीर मौजूद थे।
