VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का चेयरमैन भोपाल सिंह चेची को बनाए जाने पर बुधवार को नगर के आर्य सदन में जोरदार जश्र मनाया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं सफीदों विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे बचन सिंह आर्य ने की। इस मौके पर कार्यकत्र्ताओं ने रंग-गुलाल उड़ाकर व लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि भोपाल सिंह के इस पद पर सुशोभ्भित होना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं और गुज्जर समाज के लिए गौरव का क्षण है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी सुझबूझ व दूरदर्शिता के साथ बेहद ईमानदार, साफ छवि के धनी व उच्च शिक्षित व्यक्तित्व को इस पद पर आसीन किया है। मनोहर सरकार की सपष्ट नीति रही है कि युवाओं को पूरी पारदर्शिता व योग्यता के आधार पर नौकरियां प्राप्त हों। सरकार के गठन से ही सीएम मनोहर लाल ने पूर्व सरकारों के खर्ची व पर्ची के सिस्टम को बंद कर दिया था। उसी के परिणामस्वरूप प्रदेश के युवाओं को बिना किसी अदायगी के छोटी से बड़ी हर प्रकार की नौकरी निर्धारित मानकों को पूरा करने के आधार पर प्राप्त हुई है। भोपाल सिंह खदरी की नियुक्ति से प्रदेश का युवा बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की ईमानदारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बीते वर्ष अपने बेटे की शादी में दहेज लेने से मना कर दिया था और शगुन के रूप में एक रूपया लिया था। इकलौते बेटे की शादी दहेज रहित करने की उनकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हुई थी और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रशंसा की थी।
