VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – पंचायती राज दिवस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तमाम पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अपना संदेश दिया। इस संदेश को जिला परिषद की चख्ेयरपर्सन प्रवीन घनघस व उनके पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र घनघस ने अपने निवास पर सुना। संदेश के सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में जिला परिषद की चेयरपर्सन प्रवीन घनघस ने लोगों को पंचायती राज दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस कोरोनाकाल में सभी मिल जुलकर सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय अपने घरों में रहना व सोशल डिस्टेंसिंग है। उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए जिला परिषद भी अपना दायित्व बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही है। जिला परिषद द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों को संक्रमण से मुक्त करने के लिए उन्हे सैनिटाइज करवाया जा रहा है। प्रवीण घनघस ने बताया कि इस महामारी में वे जिला की सभी पंचायतों के साथ सीधे संपर्क में है और गांवों की समस्याओं पर स्वयं संज्ञान लेती हैं। समस्याओं का अधिकारियों से बात करके तम्त्काल निराकरण करवाया जा रहा है। उनका प्रयास है कि सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के चलते किसी भी ग्रामीण को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े और उनकी समस्याओं का घर बैठे ही हल होना सुनिश्चित हो। वहीं उनके पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र घनघस ने कहा कि गेंहू का सीजन जोरों पर है और सरकार किसान का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार और व्यापारियों के मध्य हुए समझौते के बाद गेहूं की फसल की बिक्री सभी मंडियों में सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है। इस संकट की घड़ी में कुछ राजनीतिक लोग किसान, व्यापारी व सरकार के मध्य गहरी खाई खोदने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सरकार ने विपक्ष के सभी प्रयासों को धराशायी कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में राजनीति करने की नहीं बल्कि सबको मिलकर इस वैश्विक महामारी से लडऩे की आवश्यकता है।
