VS News India | Haryana : – शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भारी भरकम फीस वसूलने से राहत दी है। अब निजी स्कूल बच्चों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेंगे। इसके अलावा प्रवेश फीस से लेकर बिल्डिंग फंड, रखरखाव फंड, कंप्यूटर शुल्क, ट्रांसपोर्ट फीस आदि नहीं लिए जाएंगे। इससे करीब 30 लाख बच्चों को फायदा होगा।

उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विभागों, बोर्डों, निगमों और प्राधिकरणों की 15 मार्च और उसके बाद की सभी बकाया राशियों के भुगतान को 15 मई तक स्थगित कर दिया है। उन्होंने ऐसे भुगतानों के ब्याज पर 50% की छूट देने, पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के भवनों और दुकानों के किराए की छूट देने, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए फिक्सड चार्ज पर 25% की छूट देने, सभी सरकारी अनुबंधों में इस अवधि को शून्य अवधि मानने और कंटेनमेंट जोन में कार्यरत कर्मचारियों और राज्य में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए के जीवन बीमा कवर की घोषणा की है।
