Vs News India | Sanjay Kumar | Safidon :- हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को विदेशी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी देने में मामले में गोरक्षा सेवादल के कार्यकत्र्ताओं एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में चेयरमैन श्रभ्वण गर्ग की सुरक्षा व आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन देने आए सेवादल के प्रधान अजय माहला का कहना था कि चेयरमैन श्रवण गर्ग को एक विदेशी नंबर +923335130072 से जान से मारने की धमकी दी गई है। श्रवण गर्ग दिनरात गौसेवा के कार्यों में संलग्र रहते हैं तथा गौतस्करों के खिलाफ हमेशा कड़ा रूख अपनाते हैं। गौसेवा का विषय भारत के सौ करोड़ हिंदुओं की आस्था का विषय है। यह कुत्सित प्रयास सीधे तौर पर हिंदुओं की आस्था को चुनौती है।

कार्यकत्र्ताओं ने प्रशासन से अनुरोध किया कि ख्चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए और पूरे प्रकरण की जांच करके आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गौरक्षा सेवादल की पूरी टीम टीम चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस मौके पर अजय माहला के अलावा सत्यप्रकाश माथुर, सोमदत्त शर्मा, अजीत पाथरी, मुकुल शर्मा, प्रवीण, काला सैनी, प्रवीण सैनी व लव बोहत भी मौजूद थे।
