Vs News India | Sanjay Kumar | Safidon :- सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव बोहली (पानीपत) निवासी शमशेर सिंह ने कहा कि उसका छोटा भाई महावीर (35) जो गांव निमम्नाबाद में किसान सुखविंदर सिंह के पास 3 साल से नौकरी करता था। किसान सुखविंदर सिंह ने उनके घर पर फोन करके बताया कि महावीर उन्हे बिना बताए कहीं पर चला गया है। उसे आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
