VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 22 जुलाई को इसकी शुरुआत हो चुकी है और 28 जुलाई को इसका समापन होगा। यातायात प्रभारी रजनीश शुक्ला के नेतृत्व में भिनगा में जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में खुद भी सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें।

प्रत्येक वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यदि कोई वाहन पर अनाधिकृत रूप से नीली बत्ती, लाल बत्ती, हूटर, सायरन, प्रेशर हार्न, गलत नंबर प्लेट, अपारदर्शी काली फिल्म और दोपहिया पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते मिला तो उस पर कार्रवाई होगी।
