VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – कोविड काल के बाद पहली बार थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम टीके शिबु व एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने भिनगा कोतवाली पर आयोजित समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं सुनकर उनका निराकरण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। लंबित प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु भी निर्देश दिए। वहीं इकौना थाने में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता एएसपी बीसी दूबे ने की। सोनवा में सीओ महेन्द्र पाल शर्मा तथा मल्हीपुर में भी सीओ नगर हौसिला प्रसाद द्वारा समाधान दिवस में आये फरियादियो की जन समस्याओं को सुना गया एवं गुणवत्तापूर्ण त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।

