VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – यमुनानगर जगाधरी पुलिस लाइन में एक सिपाही ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक 25 वर्षीय राजेश सफीदों के वार्ड नंबर 10 की शिव कॉलोनी निवासी था। जोकि अंबाला में एचएपी बटालियन में तैनात था। उधर रोहतक शहर के एक होटल में ठहरे सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई । जबकि उनके साथी को पीजीआईएमएस भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी गोरखपाल राना और ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक सफीदों निवासी 25 वर्षीय राजेश अंबाला में एचएपी बटालियन में तैनात था। जिले के गांव जयधर में दो पक्षों के विवाद के चलते अतिरिक्त पुलिस बल के तौर पर एचएपी बटालियन को गत बृहस्पतिवार को यमुनानगर बुलाया गया था। एचएपी बटालियन पुलिस लाइन जगाधरी में ठहरी हुई है। इस बटालियन में राजेश भी आया हुआ था और पुलिस लाइन में रह रहा था। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में जब गिनती की गई तो सिपाही राजेश गायब मिला। यमुनानगर जगाधरी पुलिस लाइन में एक सिपाही ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक 25 वर्षीय राजेश सफीदों के वार्ड नंबर 10 की शिव कॉलोनी निवासी था। जोकि अंबाला में एचएपी बटालियन में तैनात था। उधर रोहतक शहर के एक होटल में ठहरे सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई । जबकि उनके साथी को पीजीआईएमएस भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी गोरखपाल राना और ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक सफीदों निवासी 25 वर्षीय राजेश अंबाला में एचएपी बटालियन में तैनात था। जिले के गांव जयधर में दो पक्षों के विवाद के चलते अतिरिक्त पुलिस बल के तौर पर एचएपी बटालियन को गत बृहस्पतिवार को यमुनानगर बुलाया गया था। एचएपी बटालियन पुलिस लाइन जगाधरी में ठहरी हुई है। इस बटालियन में राजेश भी आया हुआ था और पुलिस लाइन में रह रहा था। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में जब गिनती की गई तो सिपाही राजेश गायब मिला। यमुनानगर जगाधरी पुलिस लाइन में एक सिपाही ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक 25 वर्षीय राजेश सफीदों के वार्ड नंबर 10 की शिव कॉलोनी निवासी था। जोकि अंबाला में एचएपी बटालियन में तैनात था। उधर रोहतक शहर के एक होटल में ठहरे सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई । जबकि उनके साथी को पीजीआईएमएस भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी गोरखपाल राना और ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक सफीदों निवासी 25 वर्षीय राजेश अंबाला में एचएपी बटालियन में तैनात था। जिले के गांव जयधर में दो पक्षों के विवाद के चलते अतिरिक्त पुलिस बल के तौर पर एचएपी बटालियन को गत बृहस्पतिवार को यमुनानगर बुलाया गया था। एचएपी बटालियन पुलिस लाइन जगाधरी में ठहरी हुई है। इस बटालियन में राजेश भी आया हुआ था और पुलिस लाइन में रह रहा था। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में जब गिनती की गई तो सिपाही राजेश गायब मिला। पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला।जिस का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद जगाधरी से पोस्टमार्टम के बाद सफीदों पहुंचेगा।

