VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों: क्षेत्र की एक महिला ने 4 युवक पर धमकी देकर बारी-बारी से दुष्मर्क करने के आरोप लगाए है। सफीदों पुलिस ने जीरो नंबर मुकदमा दर्ज करके संबंधित क्षेत्र की पुलिस को भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी संजय कुमार के अनुसार पीडि़त महिला ने महिला सैल में शिकायत पेश कर कहा था कि 17 जुलाई को अशोक, रमेश, पवन व एक अन्य निवासी उच्ची भाण्डोर जिला महेन्द्रगढ ने उसे जान से मारने की धमकी देकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके थाना सदर महेन्द्रगढ़ को सुचित किया

