VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भिनगा स्थित रिजर्व पुलिस लाइन समेत पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। थानों में कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर उत्सव का आयोजन किया गया, जबकि भिनगा, इकौना, सिरसिया, जमुनहा, गिलौला आदि स्थानों पर बाजार वासियों ने मंदिरों व उसके आसपास भव्य झांकी सजाई। जन्मोत्सव के बाद प्रसाद का वितरण कर भजन-कीर्तन का आयोजन किया। इस मौके पर पुलिस लाइन में डीएम ओपी आर्य, एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी बीसी दूबे, सीओ सिटी डॉ. जेबी यादव, सीओ जमुनहा हौसला प्रसाद सहित मुख्यालय पर तैनात सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
