VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहेलवा जंगल से सटे गांवों में आतंक का पर्याय बने आदमखोर तेंदुए के आज पकड़े जाने से एक ओर जहां स्थानीय लोगों में खुशी है, वहीं दूसरी ओर बलरामपुर के एसडीओ अवध बिहारी के द्वारा मीडिया कवरेज पर रोक लगाने से मीडियाकर्मियों सहित आम लोगो मे गहरी नाराजगी भी है।आपको बता दें कि सोहेलवा जंगल से सटे गांवों में आतंक का पर्याय बना आदमखोर तेंदुआ आज पिजंडे में कैद हो गया। बच्चों, युवकों तथा बुजुर्गों समेत अब तक लगभग एक दर्जन लोगों को निवाला बना चुके आदमखोर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास लगभग 15 दिन से जारी था। जिसपर आज कामयाबी मिली। शिकार के लिए निकला तेंदुआ पिजंडे में कैद हो गया। इसकी खबर मिलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं तेंदुए के पकड़े जाने की खबर पर कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों को वहां पर मौजूद एसडीओ बलरामपुर अवध बिहारी ने रोका। इसको लेकर एसडीओ और मीडियाकर्मियों के बीच बहसबाजी भी हुई। एसडीओ कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों से वर्ड वाइल्ड का परमीशन मांग रहे थे। इसी बात को लेकर मीडियाकर्मियों से नोकझोंक हुई। आपको की तेंदुए के हमले से लोगों की हो रही लगातार मौतों की खबर दिखाए जाने से वन विभाग के लोग नाराज थे। उसी की भड़ास आज देखने को मिली। जबकि ग्रामीणों की माने तो मीडिया के दबाव के चलते ही तेंदुआ पकड़ा जा सका है।
