VS News India | Virender Singh | Assandh : – दिनांक 24-अगस्त-2019 मैक्स इंटरनेशनल स्कूल में हर वर्ष की भांति श्री कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कैस्टरल सदन ने विशेष प्रार्थना सभा, गीता श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया | इस अवसर पर कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया I बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव व बाल लीलाओं का वर्णन किया I विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगवान की गोकुल लीलाओं को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया I इस मौके पर बच्चों ने गायन, नृत्य तथा मनमोहक झांकियों को प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया I इसके अलावा कक्षा छटी से लेकर नौंवी तक के बच्चों ने कन्हैया–ग्वाले, राधा-गोपियाँ बनकर दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की I कक्षा नर्सरी से पहली कक्षा तक नन्हें-मुन्नों ने सुंदर झांकियों द्वारा सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया | प्रधानाचार्या पूनम पसरीचा जी ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया और जन्माष्टमी के महत्व के बारे में जानकारी दी I कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन मुकेश बंसल, डायरेक्टर कपिल गुप्ता जी ने सभी बच्चों व अध्यापकों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि जिस इंसान ने परमात्मा को जाना है उसने जीवन में सब कुछ प्राप्त कर लिया है उसकी अवस्था सुखों और दुखों से परे हो जाती है I बच्चों को प्रेरणा दी | हमें भी धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए I जीवन में जितना हो सके, दूसरों की सेवा करनी चाहिए I कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को चॉकलेट, मिश्री माखन, प्रसाद वितरित किया गया |
