VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – स्वामित्व स्कीम (लाल डोरा मुक्त गांव) के तहत गांव को लाल डोरा मुक्त करने के संदर्भ में एस.डी.एम. मंदीप कुमार ने नगर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में एस.डी.एम मनदीप कुमार ने कहा कि गांव को लालडोरा मुक्त कराने के इस अभियान के बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को हर प्रकार के तकनीकी पहलुओं की जानकारी होनी आवश्यक है। हर अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य को बारिकी से समझे। मनदीप कुमार ने बताया कि यह काम पूरा होने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन द्वारा मैप तैयार करने के बाद ग्राम स्तरीय कमेटी को नक्शा और आई.डी. उपलब्ध कराई जाएगी। यह कमेटी इसका सर्वे भी करेगी ताकि किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश ही ना रहे। इस दौरान लाल डोरा के अंदर आने वाले हर मकान को एक नंबर दिया जाएगा। यदि किसी मकान मालिक को इस पर ऐतराज होगा तो वह 30 दिन के अंदर संबंधित अधिकारी को अपने दावे व सुझाव दे सकता है। उन्होंने बताया कि ड्रोन को गांव के बाहर किसी सुनिश्चित जगह से उड़ाया जाएगा और गांव में कुछ प्वाइंटस फिक्स किए जाएंगे ताकि नक्शा तैयार किया जा सके। एस.डी.एम ने कहा कि इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए इस कार्य में कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए। मीटिंग में उपस्थित तहसीलदार मनोज अहलावत ने कहा कि कानूनगो, पटवारी, सैक्ट्री व ग्राम सचिव अपनी कमेटी बनाकर मशीन द्वारा पैमाइश करने व लाल डोरा के निशान लगाने का कार्य करेंगे। ग्राम पंचायत द्वारा चुना मार्किंग का काम किया जाएगा और उसमें निशान पक्के लगाने होंगे। इस मौके पर बी.डी.पी.ओ. कीर्ति सिरोहीवाल, नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा व नायब तहसीलदार इंद्र सिंह पिल्लूखेड़ा समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
