VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उड़ान गु्रप चैरिटेबल ट्रस्ट सफीदों द्वारा मंगलवार को बेटी जागरूकता अभियान की शुरुवात की। ट्रस्ट की मार्गदर्शिका गीतांजलि कंसल व महिला विंग इंचार्ज ज्योति थनई अपनी टीम के साथ नगर के राजकीय कन्या स्कूल पहुंची और बेटियों को जागरूक किया। अपने संबोधन में गीतांजलि कंसल ने कहा कि आज के दौर में लड़कियों को समाज में फैली बुराइयों के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। आए दिन लड़कियों पर अत्याचार के केस बढ़ रहे है और सरकार सख्त कानून बनाकर इन अत्याचारों पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। सरकार के साथ-साथ मां-बाप व समाज का भी कर्तव्य बनता है कि वे बेटियों को जागरूक करें। अत्याचार की स्थिति में उसका डटकर विरोध करें ताकि अपराध और आपराधिक किस्म के लोगों पर काबू पाया जा सके। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने शिक्षा, संस्कार, यौन शोषण, बाल विवाह, दहेज प्रथा, कानूनी अधिकार, दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में विस्तार से अपने विचार रखे। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट सुशील वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में इस अभियान को ओर तेज किया जाएगा व कोशिश की जाएगी कि इस अभियान में प्रसाशन व महिला पुलिश को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान सफीदों हलके के सारे स्कूलों में चलाया जाएगा और उड़ान ट्रस्ट की महिला विंग बेटियों को जागरूक करेंगी।
फोटो कैप्शन : राजकीय स्कूल की छात्राओं के साथ महिला विंग की पदाधिकारी।
