VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – विधायक जसबीर देशवाल ने उपमंडल के खेड़ाखेमावती गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि मनोहर सरकार ने हर घर तक पीने का साफ पानी पहुंचाने का काम किया। पांच साल में करीब 44 गहरे ट्यूबवेल लगाकर खारे पानी की समस्या को दूर किया है। खेड़ाखेमावती गांव के जीर्णोद्वार में करीब दो करोड़ की विकास राशि खर्च हुई है। ण्क करोड़ की लागत से बनी खेड़ाखेमावती से पाजुकलां और धर्मगढ़ नई सड़कों ने क्षेत्र के गांवों की दूरियां कम की है। ट्यूबवेल लगाने के लिए 18 लाख, चौपालों के नवनिर्माण व मरम्मत पर 38 लाख, कश्यप चौपाल में सबमर्सिबल पंप के लिए साढ़े 16 लाख व गांव के मोक्षस्थल की चारदिवारी के निर्माण में छह लाख तीस हजार खर्च हुए है। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 85 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचेगी।
फोटो कैप्शन : ग्रामीणों के साथ विधायक जसबीर देशवाल।
