VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती कसौधन समाज ने डीएम ओपी आर्य को ज्ञापन देकर कसौधन पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रो से आए कसौधन समाज के लोगों ने आज भिनगा में एक मीटिंग की इसके बाद बाइक रैली निकाली। कसौंधन वैश्य पंचायती धर्मशाला के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी आशय का पत्र डीएम को सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1359 फसली के अभिलेखों को आधार मानकर कसौंधन समाज को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र दिया जाए। अगर प्रमाण पत्र जारी नहीं होता है तो समाज के लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान मोहनलाल, चंद्रशेखर, राजेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
