VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – हल्के की जनता को ही अपनी टिकट मानने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष गांगोली ने कहा कि उनका मुख्य ध्येय क्षेत्र का विकास व युवाओं को रोजगार देना है। मंगलवार को उन्होंने हल्के के दर्जन भर गांवों का दौरा किया। हर गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे समर्थन से लग रहा है कि हल्के की जनता ने सुभाष गांगोली को अपना विधायक बनाने का फैसला कर लिया है। गांव रजाना कला, मांडी खुर्द व भागखेड़ा में उनका जोरदार स्वागत हुआ। ऐसे में सुभाष गांगोली भी गदगद नजर आ रहे थे।
अपने संबोधन में प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष गांगोली ने अपने दर्द को बया करते हुए कहा कि आज सफीदों में स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल ठप पड़ी है।
जिसके चलते उन्होंने गरीब लोगों के लिए बस सेवा शुरू करनी पड़ी, ताकि हर मरीज समय पर खानपुर मेडिकल में जाकर अपना इलाज करवा सकें। आज-तक सभ्भी नेताओं से सिर्फ हल्के के लोगों की वोट लेने का काम किया है, उन्होंने हल्के में स्वास्थ्य, ख्खेल व्यवस्थाओं के साथ व युवाओं के रोजगार के बारे में कोई काम नहीं करवाएं। सुभाष गांगोली ने दावा किया है कि अगर सफीदों की जनता उन्हें इस बार विधायक बनाती है,
तो वह हर गांवों खुद लोगों से समस्याएं जानने के लिए पहुंचेंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि हर गांवों में विधायक का नुमाइंदा लोगों की समस्याएं के लिए बैठा दिया जाएगा। साथ ही सुभाष गांगोली ने कहा कि जो विधायक को हजारों रुपए का मानदेय मिलता है,उसे भी वह समाजसेवा में लगाएंगे।
