VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय विवाहिता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने पुलिस को दो नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर देकर लड़की को बरामद तथा आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की है। बीते 20 सितंबर को विवाहिता अंजना देवी की तबियत खराब थी। जो घर से अपनी छोटी बहन के साथ इलाज कराने कलाशपुर चौराहे पर गई थी। चौराहे पर पहले से ही पृथ्वी पुत्र रामजस निवासी सलवरिया थाना इकौना बैठा हुआ था। जो अंजना देवी को जबरन अपने साथ बाइक पर बैठा ले गया और उसकी छोटी बहन को घर न बताने की धमकी दी। छोटी बहन रोते हुए घर पर पहुची और उपरोक्त घटना के बारे में जानकारी दी। जब अंजना के पिता ने पृथ्वीनाथ के घर जाकर पूछा तो पृथ्वीनाथ गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। मामला बढ़ता देख आस पास के लोग इकट्ठा हो गए तब पृथ्वीनाथ ने कहा की आपकी लड़की अंजना देवी को सुरेश पुत्र शिवकुमार निवासी पिपरी अकबरपुर अपने साथ लेकर चला गया है। हमको 10 दिन का मौका दीजिये आपकी लड़की को वापस दिला देंगे। अंजना के पिता की माने तो पृथ्वीनाथ लड़कियो को नशा की दवा खिलाकर उनका खरीदफरोक्त करता है।
