VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – विधायक सुभाष गांगोली ने वीरवार को हल्के के सबसे बड़े गांव मुआना में करीब 32 लाख रुपए की लागत से बनने पांच चौपालों को शिलान्यास किया। जिसमें रोहत पट्टी चौपाल पर 5,17000 रुपए , अंबेडकर भवन पर 9,94000 रुपए, मोह पट्टी चौपाल पर 5,96000 रुपए, ओड़ चौपाल पर 4,9400
रुपए व डोब चौपाल पर 5,76000 रुपए खर्च होंगे। गांव में पहुंचने पर सभी समाज के लोगों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों रखे गए थे। ग्रामीणों ने विधायक सुभाष गांगोली का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड के पास दुकानों व पाजू रोड पर गेट का शिलान्यास किया।
विधायक सुभाष गांगोली ने बताया गांव मुआना में 32 लाख रुपए से ही पार्क कम व्ययामशाला भी तैयार होगी। उस पार्क पर कुछ रुकावट थी उसे भी दूर करवा दिया गया है। शीघ्र ही कार्य शुरू होगा।
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि पिछले एक साल में उनके द्वारा गांव मुआना करीब एक करोड़ रुपए के विकास कार्य
करवाने काम किया है। उनके द्वारा एक साल में 7 करोड़ रुपए ग्राम पंचायतोंं मेंं और सफीदों हल्के में सड़कों व अन्य योजना के तहत करीब 50 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का काम करवाया दिए गए है। वह हल्के के सभी गांवों को अपना गांव समझते हैं और उन्होंने चुनाव के दौरान भी हल्के से वादा
किया था कि हल्के को विकास के मामले में कभी पीछे नहीं रहने दिया जाएगा और उसी को पूरा करते हुए उन्होंने आज अनेक गांव में विकास
कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी हल्के को विकास के मामले में किसी भी तरह पीछे नही रहना दिया जाएगा।
हल्के की तरफ से कोई भी मांग उनके सामने आएगी उस मांग को पूरा करेंगे।
सफीदों विधायक ने किसानों के मुद्दे पर भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों दो बार टिकरी बॉर्डर पर किसानों
के समर्थन में जाकर आए है और उन्होंने किसानों की मांग को जायज मानते हुए सरकार से मांग की कि सरकार तुरंत प्रभाव से तीन कृषि कानूनों को तुरंत
वापस ले और जिससे हम खेती किसानी को बचा सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसडीओ कृष्ण पाटिल , जेई सुनील, ग्राम सचिव मनजीत खर्ब, आलन जोगी खेड़ा सरपंच संतोष, सुरेन्द्र टुरन,पूर्व सरपंच देबी,कवर भान नंबरदार,साधू, मुआनागांव के सरपंच सुखबीर सरपंच, हेमराज, सतपाल,बजिंदर सरडा,पंडित सोमपाल उपस्थित रहे।
साथ ही विधायक ने श्री गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती के 112 वे जन्मदिवस पर सफीदों विधायक सुभाष गांगोली ने अनेक गांव में श्री गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने सबसे पहले पाजू खुर्द गांव में ब्रह्मानंद के प्रोग्राम में हिस्सा लिया उसके बाद उन्होंने गांव सरड़ा व आगन जोगी खेड़ा गांव में भी ब्रह्मानंद के जन्म दिवस पर आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लिया। विधायक सुभाष गांगोली ने वीरवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव मुआना व आलन जोगी खेड़ा में अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
