VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – जैविक खाद्यान्न को बढावा देने के प्रति समर्पित गैर सरकारी संस्था भूमिका अब हरियाणा मे किसानों को जैविक खेती के प्रति पे्ररित करेगी। इस संस्था के प्रतिनिधियों ने अनेक किसानों के साथ वैबिनार किया जिसमे इस कार्ययोजना के तहत किसानों की बैठकों का कार्यक्रम बनाया गया। इस वैबिनार मे शामिल पिल्लुखेड़ा जैविक किसान संघ नाम के एफपीओ के अध्यक्ष विजय लोहान ने बताया कि संस्था के प्रतिनिधियों ने अगले सप्ताह दिल्ली से जींद तक पांच किसानों के साथ पांच बैठकों का निर्णय लिया है। लोहान ने बताया कि उन्हें संस्था की तरफ से बताया गया है कि संस्था की तरफ से यहां के एक एफपीओ को मिलैट प्रोसैसिंग का यूनिट दिया जाएगा जिसका सारा खर्च यह संस्था वहन करेगी।
