VS News India | Jind : – 4 दिसम्बर:- उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि प्रत्येक गांव में वॉल पेटिंग के जरिए महिला हैल्प लाईन, चाईल्ड हैल्प लाईन, एमरजेंसी हैल्प लाईन तथा वन स्टॉप सैंटर हैल्प लाईन नम्बर अंकित करवाए जाएगें ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय नम्बर डायल कर सहायता प्राप्त कर सके। इस कार्य को जल्द सिरे चढ़ाने के लिए तीन अधिकारियों की एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। डॉ. आदित्य दहिया वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 24 जनवरी को बालिका दिवस भी मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला को 52 स्र्कलों में रखा गया है। इन सभी स्र्कलों उन गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएगें जिनका लिंगानुपात बेहतर नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला में कन्या भू्रण हत्या पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी छापेमारी अभियान को और तेज करें। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करें और यह रिकॉर्ड सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि बाल विवाह पर भी पूर्ण अंकुश लगाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से निर्देश दिए कि वे सभी स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाए और उन्हें बताए कि अगर कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना मिले तो तुरंत जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए। प्रयास करें कि कोई भी लडक़ी बीच में पढ़ाई न छोड़े अगर कोई बच्ची पढ़ाई छोड़ चुकी है तो उन्हें पढ़ाई बारे प्रेरित करते हुए स्कूलों में दाखिला करवाएं। उपायुक्त ने जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जो बजट प्राप्त हुआ है उसे सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित मात्रा में स्वास्थ्य, शिक्षा व शिक्षा विभाग को भिजवाएं ताकि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में अधिकाधिक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन हो सके। जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रामरती ने उपायुक्त को बताया कि मेरी बेटी- मेरी शान योजना के तहत नेम प्लेट तैयार करवाई जा रही है। इन प्लेटों को बेटी के नाम से घरों के आगे लगाया जाएगा। इस बैठक में नरवाना के एसडीएम सुमित कुमार, सफीदों के एसडीएम मंदीप कुमार, नगराधीश होशियार सिंह समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
