वी एस न्यूज इंडिया | मैक्स इंटरनेशनल स्कूल, असन्ध में 24 मार्च, 2019 को बेबी शो का आयोजन किया गया I बेबी शो में शहरी एवं ग्रामीण अंचल से आए नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया I इसमें फैन्सी ड्रैस, बैस्ट स्माइल, हैल्थी बेबी, मोस्ट एक्टिव बेबी, सोलो डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कैलीग्राफी और फोटोजैनिक फेस आदि भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया Iकार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया और कार्यक्रम के उपलक्ष्य में स्कूल के प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया I इस कार्क्रम में बच्चों की मनोरंजक बाल प्रतियोगिताओं को देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंजने लगा जिसने बच्चों को एक नई ताजगी दी I मंच का संचालन स्कूल अध्यापिका विधि और सेबी ने सुचारू रूप से किया I स्कूल के बच्चे जसनूर, अजयबीर, जानपाल , रजत और नूरदीप ने शूटिंग में जलवे बिखेरे I विजेता बच्चों को आकषर्क उपहार प्रदान किए गए I स्कूल के चेयरमैन मुकेश बंसल, डायरेक्टर कपिल गुप्ता ने सभी विजेता बच्चों को बधाई दी और भविष्य में सफलता के उच्च शिखर पर पहुँचने की शुभकामनाएँ दी Iप्रधानाचार्य पूनम पसरीचा ने कहा कि सभी बच्चे अगाध प्रतिभा के धनी है, जरूरत है तो मात्र प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने कि ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने का अवसर मिले और इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा I कार्यक्रम के समापन में मुख्याध्यापक रवि शर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए शुभकामना दी कि उन्हें उनका मुकाम हासिल हो I

