VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों में लॉकडाउन की अनिवार्यता को धत्ता बता रहे अनेक लोग राह रहकर बाजारों में जमा हो जाते हैं। बुधवार को सुबह सब्जी मंडी व करियाना बाजार में काफी देर तक भीड़ लगी रही। अपरान्ह पुलिस ने कड़ाई के बाद बाजार कुछ खाली हुए लेकिन सांयकाल में फिर वही स्थिति बन गई। पखवाड़ेभर या महीनेभर का राशन जुटाने में लगे लोगों ने मंडी में सब्जियों के भाव दोगुने कर दिए हैं और करियाना दुकानदार दालों, मसालों, चावल आदि की कालाबाजारी करने लगे हैं। दिल्ली व गुरुग्राम की सड़कों पर टैक्सियां चलाने वाले करीब दो दर्जन युवक आजकल सफीदों उपमंडल के अपने दो पैतृक गांवों में आए हुए हैं, जोकि चिंता का विषय बने हुए हैं। बता दें कि इन युवकों में कई लोग टैक्सी कंपनियों की तथा कई अपनी टैक्सी वहां चलाते हैं और समय-समय पर उनके ग्राहकों में विदेशी टूरिस्ट भी शामिल बताए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर सरकारी आदेशों से लापरवाह निमनाबाद गांव के एक परिवार ने अखंड पाठ के भोज को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूकवाया। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि गांव निमनाबाद के एक घर में अखंड पाठ का भोज चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आयोजना को रूकवाया। इस मौके पर वहां काफी लोग जमा थे। पुलिस को देख्खते ही मौके से लोग खिसकना शुरू हो गए। पुलिस ने वहां से भोज के लिए लगाकर गए स्टालों को हटवाया और लोगों को तितर-बितर किया। उप पुलिस अधीक्षक चंद्रपाल बिश्रोई ने कहा कि सरकार के आदेशों को कड़ाई से पालना करवाई जा रही है और जो भी कानून को तोड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
