VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – जनपद श्रावस्ती मे ईदुलफितर की नमाज 5 लोगो के साथ की गई अदा ईदुलफितर जिसे पूरी दुनिया के मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैै वही लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए ईदुलफितर क़ी नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगो ने 5 लोगो के साथ ईदगाहों व मस्जिद मे अदा की गई ,इस दौरान सुरक्षा चलते कड़े इंतिज़ाम रहे। श्रावस्ती जनपद के मुख्यालय भिनगा मे सहित सिरसिया,भिनगा,इकौना,सोनवा व मल्हीपुर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लॉकडाउन के नियमो के अनुरूप सभी ईदगाहों व मस्जिदों में 5 लोगो के साथ ही नमाज अदा करने के बाद पूरे विश्व और देश मे कोरोना वायरस से निजात के लिए दुआ मांगी गई।इस दौरान पुलिस ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर व क्षेत्रों में मुस्तैद दिखी पुलिस व प्रसाशन के आलाधिकारी स्वंय मोर्चा संभाल रखे थे वही पुलिस अधीक्षक भी क्षेत्रो में दौरा कर स्थिति का बराबर जायज़ा लेते रहे | दरअसल कोरोना महामारी के चलते प्रशासन और उलेमाओ ने भी जनपद के मुसलमानो से अपील की थी कि कोरोना के चलते लोग सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स का पालन करें रमज़ान का पवित्र माह के बाद ईदुलफितर नमाज के बदले नामजे चास्त को लोग अपने-अपने घरों के अन्दर ही अदा करें और शासन प्रशासन का साथ दे और साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के जो दिन रात हमारी आपकी सेवा मे लगे है उन सबकी सेहत के लिये और देश को करोना वायरस बीमारी से बचने के लिए दुआ करने क़ी भी अपील क़ी गई थी। जिसका पालन जनपद भर के मुसलमानों ने घर मे ही रहकर नामजे चास्त नमाज अदा क़ी वही श्रावस्ती जनपद के मुख्यालय भिनगा के ईदगाह मे ईदुलफितर क़ी नमाज इमामे मुफ्ती जलालुद्दीन द्वारा पाँच लोगों के साथ पढ़ी गई साथ ही साथ जनपद भर के ईदगाहों एंव मस्जिदों मे लकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पाँच लोगों ने ही ईदुलफितर क़ी नमाज अदा कर देश को करोना वायरस बीमारी को खत्म और इस पूरे संक्रमण मे लगे डाक्टर, पुलिस , सफाई कर्मी सहित जो इस मुहिम मे लगे हैै उनके सेहत के लिए दुआ क़ी गई,मुख्यालय भिनगा नगर के ईदगाहों व मस्जिदों पर सन्नाटा रहा
