VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – जम्मू कश्मीर के राजबाग थाना पुलिस ने सफीदों उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी के दो युवकों को गिरफतार किया है। जोकि जम्मू कश्मीर के संगम एरिया से केंटर में सेब की पेटियों के बीच 55 पेटियां चुरापोस्त की भरकर हरियाणा ला रहें थे। राजबाग पुलिस ने कैंटर से 550 किलो भुक्की बरामद कर कैंटर चालक बलराम उर्फ बल्लू व दिनेश उर्फ फौजी को मौके पर ही काबू कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा और पुलिस द्वारा पूछताछ की जाऐगी इस नशीले पदार्थ की सप्लाई में ओर कौन-कौन शामिल है । चुरापोस्त की कीमत लाखों रुपए की है। राजबाग पुलिस के अनुसार कोविड-19 के चलते रात्रि को सात बजे के बाद कफ्र्यू को देखते हुए पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी। साथ ही इस दौरान मिल्ट्री का भी नाका लगा होता है। गत रात्रि करीब साढ़े नौ बजे जब कैंटर नाकाबंदी पर पहुंचा तो इस दौरान पुलिस को केंटर के चालक व परिचालक की गतिविधियां ठीक नहीं लगी व दोनों सहमे हुए थे। जिसके चलते जब कैंटर में रख्खी सेब की सभी पेटियो को खंगाला गई तो सेब की पेटियों के बीच में 55 पेटियां नशीले पदार्थ चुरापोस्त की मिली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
