Vs News India | Jind :- कोरोना संक्रमण चेन को तोडऩे के लिए हरियाणा विलेज जनरल हैल्थ स्कीम के तहत जिला के लोगों का हैल्थ डाटा स्वास्थ्य टीमों द्वारा रिकॉर्ड किया जा रहा है। अब तक इस स्कीम के तहत सर्वे टीमों ने 136 गांवों के 7 लाख 34 हजार 46० लोगों का हैल्थ डाटा रिकॉर्ड किया जा चुका है।
हरियाणा विलेज जनरल स्कीम के जिला नोडल अधिकारी व उप सिविल सर्जन डॉ. विजेन्द्र सिंह ढाण्डा ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में घर- घर जाकर ऐसे लोगों की पहचान कर रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, जिनको खांसी, जुकाम व बुखार इत्यादि है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए 3०० टीमें ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे का कार्य कर रही है।

इनके अलावा इतनी ही संख्या में स्वास्थ्य टीमें भी जुटी हुई है जो ऐसे बीमारियों से ग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य सलाह व प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति बीमारियों से ग्रस्त हैं उन्हें गांवों में स्थापित आईसोलेशन सैंटर में भी भेजा जा रहा है ताकि मरीज का ईलाज सही ढंग से करवाकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सके।

उन्होंने बताया कि सर्वे टीमों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, सामूहिक हुक्के का प्रयोग नहीं करने तथा ताश न खेलने व अन्य एतिहातिक कदम उठाने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी गांवों में सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला के 136 गांवों में सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 163 गांवों में सर्वे का कार्य चल रहा है।
