VS News India | Sanjay Kumar | Safidon :- जेसीआई सफीदों द ग्रेट के तत्वावधान में नगर के आयुष्मान भव चेरिटेबल हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता आयोजक संस्था के अध्यक्ष जेसीआई कर्मवीर तुसीर ने की। शिविर का उद्घाटन निवर्तमान पालिका चेयरमैन सेवाराम सैनी व निर्वतमान पार्षद गौरव रोहिल्ला ने किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्दान किया। रेडक्रॉस सोसाइटी दिल्ली से आई टीम ने रक्तदाताओं से 71 यूनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तदाताओं को रेडक्रॉस सोसाईटी व आयोजक संस्था जेसीआई की ओर से प्रशंसा प्रत्र प्रदान किए गए। अपने संबोधन में सेवाराम सैनी व गौरव रोहिल्ला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है।

रक्तदान करने से शरीर से स्वस्थ महसूस करता है। रक्त की एक-एक बूंद अस्पताल में जरूरतमंद इंसान के लिए जीवनदायिनी के समान है और उसे एक नया जीवन देने का काम करती है। रक्तदान के प्रति आज समाज में जागृति आई है। खासकर युवा वर्ग रक्तदान के लिए आगे आ रहा है। महिलाएं और लड़कियां भी रक्तदान करने में अब पीछे नहीं है। एक स्वस्थ आदमी हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकता है और रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। संस्था के अध्यक्ष जेसीआई कर्मवीर तुसीर ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संजीव पुंडीर, जितेंद्र मान, प्रवीन बंसल, सचिन गर्ग, कमल सैनी, अमन जैन व सुमित जांगड़ा मौजूद थे।

