VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – इकौना थाना इकौना क्षेत्र ग्राम सेमगढा मौजा पूर्वी केंवटनपुरवा का एक किशोर सनेही निषाद पुत्र मंगरे निषाद 7वर्ष गांव के लडको के साथ बलुहा पुल के पास खेल रहा था ।खेलते समय गुरूवार के दोपहर बारह बजे लगभग पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया ।जिसकी डूबकर मौत हो गयी ।साथ मे खेल रहे .लडको ने गांव पर भागकर घटना की जानकारी दी ।परिवारी जनो व आसपास ग्रामीणो ने आकर बलुहा पुल के गहरे पानी मे कूदकर गोता लगाकर मृतक सनेही निषाद का शव पानी से बाहर निकालकर घर लाया गया ।किशोर की मृत्यु से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है ।
