VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों उपमंडल के गांव बागडू कलां व बागडू ख्खुर्द के बीच स्थित तालाब में मछलीपालन का मामला गहरा गया है। इस मामले को लेकर दोनों गांवों के लोग मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता सुनील गहलावत से मिले और उन्हे एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि बागडू कलां व बागडू खुर्द दोनों गांवों का एक ही सांझा तालाब है और पंचायत ने उसे मछली पालन के लिए पट्टे पर दिया हुआ है। तालाब का ठेकेदार तालाब में डाली गई मछलियों को मरे हुए मुर्गें खाने के लिए डालता हैं। जिसके कारण तालाब का पानी व वातावरण पूरी तरह से दूषित हो चुका है। इस तालाब का पानी पीने के कारण काफी पशु मर चुके हैं और कुछ पशुओं के दूध के थन खराब हो चुके हैं। जब तालाब पर गांव की औरतें पशुओं को पानी पिलाने के लिए जाती है तो उनके साथ गलत फब्तियां कसी जाती हैं। ठेकेदार के नौकर व जानकर शराब पीकर गांव में घूमते हैं जिसकी वजह से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ज्ञापन लेकर सुनील गहलावत ने कहा कि इस सारे मामले को प्रशासन के संज्ञान में लाकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। वहीं इसकी लिखित शिकायत मेल के माध्यम से भेजकर डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला एवं जिला उपायुक्त को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस मामले को लेकर 10 लोगों की कमेटी गठित करें और वह कमेटी ही इस सारे मसले की पैरवी करें। इस मौके पर मुख्य रूप से एडवोकेट रिंकू धानिया, राजकुमार, इंद्र सिंह, बलवान, इंद्र, रोहतास व बलबीर मौजूद थे।
