VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- पीडीएम ग्रुप ऑफ एजूकेशनल इंस्टीट्यू्यंस करसिंधू में बी.फार्मेसी एवं पोलिटेक्निक डिप्लोमा के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा जूनियर विद्यार्थियों को फ्रेशर वेलकम पार्टी दी गई। इस कार्यक्रम की मुख्यतिथि के रूप में संगीता सिंह ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ
विद्यार्थियों ने अपने नवआगंतुक कनिष्ठ विद्यार्थियों के साथ मिलकर रंगा-रंगा प्रस्तुतियां पेश की। संस्था के निदेशक प्रीतपाल सिंह एडवोकेट ने समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ को कार्यक्रमों में अपने भाषण में बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के बीच भाईचारा व दोस्ती बढ़ती है। आज के समय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा भी अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल आदि में भाग लेना चाहिए, तभी उनका सम्पूर्ण विकास संभव है। कार्यक्रम के अंत में पीडीएम स्कूल ऑफ फार्मेसी से मिस्टर फ्रेशर भारत, मिस फ्रेशर दीपिका तथा पीडीएम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से मिस्टर फे्रशर अनुराग तथा मिस फ्र्रेशर प्रियंका चुनी गई।

