VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Uchana : – स्वामी गणेशनन्द सनातन धर्म शिक्षण महाविधालय उचाना कलाँ जींद में दीपावली के उपलक्ष्य पर एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता रंगोली बनाओ व दीया सजाओ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त डी॰ ऍड एवम बी॰ ऍड॰ के छात्र- छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया | इसके साथ –साथ आज 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस को भी मनाया गया इस अवसर पर बी॰ऍड॰ के सहायक प्रोफैसर एव काँलेज प्रैस प्रवक्ता श्री सुरेन्द्र कुमार जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महत्व प्र प्रकाश डाला|निर्णायक मण्डल मे श्री मति पूनम जी ,एवम श्रीमति मंजीत जी, श्रीमति सीमा जी,श्रीमति सुनीता रानी जी उपस्थित रहे | रंगोली बनाओ व दीया सजाओ प्रतियोगिता मे ग्रुप 1-: मंजु (58), मन्नू (29), पूजा (45), मोनिका (75) व ग्रुप 9 -: सीमा (11), कविता (14), सुनीता (03), प्रिया (06)॰ क्रमश: बी॰ऍड॰प्रथम व डी॰ ऍड प्रथम प्रथम रहे|व दीया सजाओ में पहला, दूसरा व तीसरा क्रमश: मंजु (58), रेनू (80),व पूजा (45),मन्नु (29) रहे| इस कार्यक्र्म की अध्यक्षता डॉ॰ उमेश कुमार जी ने की|इस अवसर पर बी॰ऍड॰ प्राचार्य डॉ॰ आर॰ के॰ जैन ने समस्त के छात्र- छात्राओ की कलात्मक विकास की भूरी- भूरी प्रसंशा की व इस प्रकार के कार्यक्र्म भविष्य मे भी आयोजित किए जाएगे |इस अवसर पर संस्था प्रशासक श्री वाई॰ एस॰ काद्यान, बी॰ऍड॰ प्राचार्य डॉ॰ आर॰ के॰ जैन, डी॰ऍड॰ प्राचार्य श्री धर्मवीर सिंह एवं समस्त डी॰ऍड॰ व बी॰ऍड॰ स्टाफ उपस्थित रहे

